PYAAR YESHO SE JHON BHATTI

 प्यार येशु से है तू दिल के द्वारे खोलो 

खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो 

कदोष कदोष खुदा  कदोष कदोष खुदा  


वो तो सरे जगत का महाराजा है 

बादशाहों  का बादशा वो शेह्ज़ादा  है 

धरम की तकड़ी  पर न बुराई तोलो 

खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो 

हालेलुझा हालेलुझा हालेलुझा हालेलुझा 


सृष्टि करता वो है जगत का पालण  हारा 

वो है पाक खुदा जो सब करने वाला 

रूह-इ -पाक है हाज़िर दिल के दरवाजे खोलो 

खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो 

कदोष कदोष खुदा  कदोष कदोष खुदा  


अदि अंत  भी वोही  है अल्फा उमेघा 

मौत पे फ़तेह होआ  है उसको सब ने देखा 

किसी किसम का शक हो कलाम -इ ज़िंदगी खोलो 

खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो 

कदोष कदोष खुदा  कदोष कदोष खुदा  

EH YAHOWA EH BANDA PARAS GILL

 ऐ यहोवा ये बन्दा  दुआ मांगता  

हर खता बक्श दो  ये शिफा मांगता  


तेरे पहले ही मुझपर कई एहसान हैं 

बड़  गई  मुश्किलें  दिल परेशान है 

पाप की कैद से मैं रिहा मांगता 

हर खता बक्श दो  ये शिफा मांगता  

ऐ यहोवा ये बन्दा  दुआ मांगता  


तेरे कहने से तूफ़ान भी रुक जातें हैं 

तू कहे तो समंदर भी सूख जातें हैं 

बस तेरे ही करम की राजा मांगता 

हर खता बक्श दो  ये शिफा मांगता  

ऐ यहोवा ये बन्दा  दुआ मांगता  

Sonay Chandi (Official Video) - Sound Of Worship - New Masihi Geet LYRICS

  सोने चांदी से भी जादा कीमती तू  हीरे मोती से भी जादा कीमती तू  मेरे खुदा तू है सब कुछ मेरा   तू कदोस है तू रहीम है  कोई तुझसा न तू अज़ीम है...

FOLLOW US


ads