प्यार येशु से है तू दिल के द्वारे खोलो
खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो
कदोष कदोष खुदा कदोष कदोष खुदा
वो तो सरे जगत का महाराजा है
बादशाहों का बादशा वो शेह्ज़ादा है
धरम की तकड़ी पर न बुराई तोलो
खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो
हालेलुझा हालेलुझा हालेलुझा हालेलुझा
सृष्टि करता वो है जगत का पालण हारा
वो है पाक खुदा जो सब करने वाला
रूह-इ -पाक है हाज़िर दिल के दरवाजे खोलो
खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो
कदोष कदोष खुदा कदोष कदोष खुदा
अदि अंत भी वोही है अल्फा उमेघा
मौत पे फ़तेह होआ है उसको सब ने देखा
किसी किसम का शक हो कलाम -इ ज़िंदगी खोलो
खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो
कदोष कदोष खुदा कदोष कदोष खुदा