ऐ यहोवा ये बन्दा दुआ मांगता
हर खता बक्श दो ये शिफा मांगता
तेरे पहले ही मुझपर कई एहसान हैं
बड़ गई मुश्किलें दिल परेशान है
पाप की कैद से मैं रिहा मांगता
हर खता बक्श दो ये शिफा मांगता
ऐ यहोवा ये बन्दा दुआ मांगता
तेरे कहने से तूफ़ान भी रुक जातें हैं
तू कहे तो समंदर भी सूख जातें हैं
बस तेरे ही करम की राजा मांगता
हर खता बक्श दो ये शिफा मांगता
ऐ यहोवा ये बन्दा दुआ मांगता
No comments:
Post a Comment