अगर वो खाक से होतायकीनन खाक हो जाता
गरीबी उड़ कर तन पे
चला आया गरीबों में
अदन में छिन गई थी जो
मेरी पोशाक हो जाता
अगर वो खाक से होता
यकीनन खाक हो जाता
खबर सारे ज़माने को
सुनादो जी उठा वो
वही यीशु जिसे कोड़ी
भी छूता पाक हो जाता
अगर वो खाक से होता
यकीनन खाक हो जाता
सदाए फात हैं आलम
के जब हैकल में जान पहुंची
वहां एक और भी होता
तो पर्दा चाक हो जाता
अगर वो खाक से होता
यकीनन खाक हो जाता
No comments:
Post a Comment