सोने चांदी से भी जादा कीमती तू
हीरे मोती से भी जादा कीमती तू
मेरे खुदा तू है सब कुछ मेरा
तू कदोस है तू रहीम है
कोई तुझसा न तू अज़ीम है
ज़िंदगी से भी जायदा तू
मेरी हर खुसी से भी जादा कीमती तू
सोने चांदी से भी जादा कीमती तू
हीरे मोती से भी जादा कीमती तू
मेरे खुदा तू है सब कुछ मेरा
तू कदोस है तू रहीम है
कोई तुझसा न तू अज़ीम है
ज़िंदगी से भी जायदा तू
मेरी हर खुसी से भी जादा कीमती तू
ਿਕੰਨੇ ਬਦੀਆਂ`ਚ ਲੰਘੇ ਤੇਰੇ ਸਾਲ
ਇਹ ਵੀ ਕਦੇ ਸੋਚਿਆ ਈ
ਤੇਰੇ ਕਾਲਿਆਂ ਤੋਂ ਚਿੱਟੇ ਹੋਗੇ ਵਾਲ
ਇਹ ਵੀ ਕਦੇ ਸੋਚਿਆ ਈ
ਜਿੰਦ ਆਪਣੀ ਖਰਾਬ ਐਵੈਂ ਕਰ ਨਾ
ਜਾਂਵੀ ਜ਼ਿੰਦਗ਼ੀ ਦੀ ਬਾਜੀ ਕਿਤੇ ਹਰ ਨਾ
ਨਈਂਓ ਕਿਸੇ ਨੇ ਵੀ ਜਾਣਾ ਤੇਰੇ ਨਾਲ
-
ਦੁਨੀਆਂ ਵਾਲੇ ਦਿਲੋਂ ਛੱਡ ਜੰਜਾਲ ਤੂੰ
ਛੱਡ ਸੁਸਤੀ ਤੇ ਸੂਰਤ ਸੰਭਾਲ ਤੂੰ
ਕਿਤੇ ਤੁਰ ਨਾ ਜਾਵੀ ਵਿੱਚ ਪਤਾਲ
ਇਹ ਵੀ ਕਦੇ ਸੋਚਿਆ ਈ
ਤੇਰੇ ਕਾਲਿਆਂ ਤੋਂ ਚਿੱਟੇ ਹੋਗੇ ਵਾਲ
ਇਹ ਵੀ ਕਦੇ ਸੋਚਿਆ ਈ
ਗੱਲ ਅੱਗੋਂ ਵਾਲੀ ਬੰਦਿਆਂ ਤੂੰ ਸੋਚ ਲੈ
ਦਿਲ ਯਿਸ਼ੂ ਦੇ ਨਾਲ ਪੌਂਚ ਲੈ
ਜੇ ਤੂੰ ਮੰਨੀ ਨਾ ਤੇ ਹੁਣਾ ਬੁਰਾ ਹਾਲ
ਇਹ ਵੀ ਕਦੇ ਸੋਚਿਆ ਈ
ਤੇਰੇ ਕਾਲਿਆਂ ਤੋਂ ਚਿੱਟੇ ਹੋਗੇ ਵਾਲ
ਇਹ ਵੀ ਕਦੇ ਸੋਚਿਆ ਈ
प्यार येशु से है तू दिल के द्वारे खोलो
खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो
कदोष कदोष खुदा कदोष कदोष खुदा
वो तो सरे जगत का महाराजा है
बादशाहों का बादशा वो शेह्ज़ादा है
धरम की तकड़ी पर न बुराई तोलो
खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो
हालेलुझा हालेलुझा हालेलुझा हालेलुझा
सृष्टि करता वो है जगत का पालण हारा
वो है पाक खुदा जो सब करने वाला
रूह-इ -पाक है हाज़िर दिल के दरवाजे खोलो
खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो
कदोष कदोष खुदा कदोष कदोष खुदा
अदि अंत भी वोही है अल्फा उमेघा
मौत पे फ़तेह होआ है उसको सब ने देखा
किसी किसम का शक हो कलाम -इ ज़िंदगी खोलो
खामोश रहे न कोई तो फिर सरे बोलो
कदोष कदोष खुदा कदोष कदोष खुदा
ऐ यहोवा ये बन्दा दुआ मांगता
हर खता बक्श दो ये शिफा मांगता
तेरे पहले ही मुझपर कई एहसान हैं
बड़ गई मुश्किलें दिल परेशान है
पाप की कैद से मैं रिहा मांगता
हर खता बक्श दो ये शिफा मांगता
ऐ यहोवा ये बन्दा दुआ मांगता
तेरे कहने से तूफ़ान भी रुक जातें हैं
तू कहे तो समंदर भी सूख जातें हैं
बस तेरे ही करम की राजा मांगता
हर खता बक्श दो ये शिफा मांगता
ऐ यहोवा ये बन्दा दुआ मांगता
क्यों गुम है तू,हैरान है क्यों
इन मसलों में परेशान है क्यों
क्यों गुम है तू,हैरान है क्यों
मसलों को मसला है जिसने
वो तुझको बुलाए दूर है क्यों
क्यों गुम है तू,हैरान है क्यों
तेरे बोझो को जिसने खत्म किया
छू उसको छू,हैरान है क्यों
इन मसलों में परेशान है क्यों २
तेरे दिल की बातें जानता वो
तेरी हर राह को पहचानता वो
वो तेरे रूबरू हैरान है क्यों
क्यों मस्त है तू अपनी धुन में
सुन सच्चाई की राह चुन ले
कहता पाक रूह,हैरान है क्यों
इन मसलों में परेशान है क्यों
डरो मत चुप-चाप खड़े रहो
खुदा की नजात के काम देखो ×.....२
खुदा की नजात के काम देखो×.....२
चुप-चाप तुम खड़े रहो
डरो मत चुप-चाप खड़े रहो
खुदा की नजात के काम देखो
पूर्वी हवाएं जब चलती हैं
खुश्क जमीं हो जाती है
पानीयों का ढेर लग जाता है
ऊंची दीवार बन जाती है
डरो मत चुप-चाप खड़े रहो
खुदा की नजात के काम देखो
वोही पानी जो डराता था
और रस्ता भी न देता था ×.....२
हुकम-ए-खुदा से वोही
पानी बस मुर्दा हो बैठा था ×.....२
डरो मत चुप-चाप खड़े रहो
खुदा की नजात के काम देखो
खुदावंद की सना मैं गायों गा
जलाल से फतह मंद होआ ×.....२
खुदावंद मेरा साहब-ए-जंग है
खुदावंद मेरा जोर मेरा किला ×.....२
डरो मत चुप-चाप खड़े रहो
खुदा की नजात के काम देखो
या यीशु को अपना ले
तू या कहदे उसे प्यार नहीं ×.....२
जो कुचला गया तेरी खातिर क्या वो भी तेरा दिलदार नहीं
कर याद जरा वो समां येशु घिरता यहां था वहां ×.....२
या भड़ के सलीब उठाले तू या कहदे उसे प्यार नहीं
जो कुचला गया तेरी खातिर क्या वो भी तेरा दिलदार नहीं
अब रूह की ताकत ले दिलों जान नज़र करदे ×.....२
या उसको बसने दे दिल में या कहदे उसे प्यार नहीं
जो कुचला गया तेरी खातिर क्या वो भी तेरा दिलदार नहीं
कोड़ों की मार सही और बोज सलीबी सहा ×.....२
या क़ुरबानी को याद तू कर या कहदे उसे प्यार नहीं
जो कुचला गया तेरी खातिर क्या वो भी तेरा दिलदार नहीं
या यीशु को अपना ले तू..
सोने चांदी से भी जादा कीमती तू हीरे मोती से भी जादा कीमती तू मेरे खुदा तू है सब कुछ मेरा तू कदोस है तू रहीम है कोई तुझसा न तू अज़ीम है...